Hindi

डॉ. प्रकाश कसवां पर्यावरण संरक्षण व जलवायु परिवर्तन के सन्दर्भ में आर्थिक व सामाजिक न्याय के विषयों पर चिंतन और लेखन के लिए जाने जाते हैं । उनके शोध और लेखन अकादमिक पत्रिकाओं के साथ साथ मुख्यधारा के बड़े समाचार पत्रों, जैसे न्यूयोर्क टाइम्स, द गार्डियन, वाशिंगटन पोस्ट, हफ़्फिंगटन पोस्ट, साइंटिफिक अमेरिकन, बीबीसी हिंदी, हिंदुस्तान टाइम्स, डाउन टू अर्थ, वायर, द प्रिंट, व अन्य कई वेब पोर्टल्स पर प्रकाशित किये गए हैं । वह अमेरिका के यूनिवर्सिटी ऑफ़ कनेटिकट में एसोसिएट प्रोफेसर हैं और विश्वविद्यालय के ह्यूमन राइट्स इंस्टिट्यूट के आर्थिक और समाजिक अधिकार शोध समूह के सहनिदेशक हैं । २०११ में इंडिआना यूनिवर्सिटी, ब्लूमिंगटन से उन्होने पब्लिक पालिसी में डॉक्टरेट (Ph.D.) की डिग्री हाशिल की । उन्होने अपना डाक्टरल शोध कार्य प्रोफेसर एलिनॉर ऑस्ट्राम के सानिध्य में किया, जिनको वर्ष २००९  में अर्थशास्त्र के नोबेल पुरुस्कार से सम्मानित किया गया था । डॉ. कसवां प्रोफेसर ऑस्ट्राम के काम को आगे बढ़ने में भी शक्रिय हैं ।

डॉ. कसवां की पहली पुस्तक Democracy in the Woods: Environmental Conservation and Social Justice in India, Tanzania, and Mexico ऑक्सफॉर्ड यूनिवर्सिटी प्रेस द्वारा २०१७ में प्रकाशित की गई । २०१८ में ऑक्सफॉर्ड यूनिवर्सिटी प्रेस ने इसका ग्लोबल पेपरबैक एवं एक विशेष साउथ एशिया एडिशन भी प्रकाषित किया जो यहाँ उपलब्ध है ।  हाल में वह पर्यावरण व जलवायु न्याय के विषयों पर तीन अन्य पुस्तकों पर काम कर रहे हैं । इसके अतिरिक्त डॉ. कसवां अंतराष्ट्रीय स्तर पर पर्यावरण संरक्षण व जलवायु परिवर्तन पर विभिन्न नीतियों पर उच्च स्तरीय विमर्शों में शक्रिय हैं ।